GEOGRAPHY

भारत का नया नक्शा लद्दाख के साथ । new map of India with laddakh

भारत सरकार ने भारत का नया, आधिकारिक मानचित्र प्रकाशित कर दिया है। इस मानचित्र की विशेषता यह नही है कि इसमे जम्मू और कश्मीर व लद्दाख दो नए केंद्र शासित प्रदेश दिखाए गए है बल्कि उनकी सीमाओं को पूर्णता में प्रदर्शित किया गया है। 

जम्मू कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश के मानचित्र में पाकिस्तान अधिकृत जम्मू कश्मीर के पूरे भाग को जिसमे मुजफ्फराबाद, मीरपुर इत्यादि शामिल दिखाया गया है। 
इसी तरह लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश में गिलगिट बाल्टिस्तान और अक्साई चिन के भूभाग को दर्शाया गया है। इस नए मानचित्र के माध्यम से भारत ने जहां समूर्ण भारत की व्याख्या कर डाली है वही पर पूरे विश्व को, विशेषतः पाकिस्तान और चीन को इस आक्रमक उद्गोषणा से संदेश दे दिया है कि भारत, अपने से छीन गये भूभाग को वापस लेने के प्रति न सिर्फ गम्भीर है बल्कि उस ओर अपने चरण बढ़ा दिए है।

मेरा अपना आंकलन है कि अगले 6 महीनों में भारतीय उपमहाद्वीप  इस तरह से गर्म किया जाएगा की उस पर भारत का यह नया मानचित्र ही ढाला जाएगा।


       www.geographynots.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

12th class NCERT Geography 3rd Chapter

    12th class NCERT Geography All chapter nots in hindi           12 class Geography Notes Click hare to Home Website    www.geographynots....